🛎सांची स्तूप🛎
Sanchi Ka Stupa : Google Photo |
सांची, मध्य-प्रदेश के रायसेन डिस्ट्रिक्ट का एक सा गांव है जो कि बौद्धिक व ऐतिहसिक इमारतों का घर है जो यहां तीसरी ईसा पूर्व और बारवीं सदी के दौरान बनाये गए थे. इन सबमें सबसे प्रमुख है सांची स्तूप जहां महात्मा बुद्ध के अवशेष संभाल कर रखे गये हैं. इस स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक द्वारा कराया गया था. इसके चार दरवाजे हैं जो प्रेम, श्रद्धा, शांति और विश्वास को दर्शाते हैं. UNESCO द्वारा सांची स्तूप को वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया चुका है.
- MANISH RAWAT TSUNAMI
Share on
No comments:
Post a Comment
Please drop a comment here.