Truecaller से ऐसे हटायें अपना नंबर (Unlist Your Number From Truecaller) - Gyaan Booster - Free Online Education

Gyaan Booster -  Free Online Education

A blog about education and jobs information.

Thursday, November 16, 2017

Truecaller से ऐसे हटायें अपना नंबर (Unlist Your Number From Truecaller)

Truecaller

Truecaller  के माध्यम से जब कोई अनजान number से आपको फोन करेगा तो आपकी स्क्रीन पर उसका नंबर और नाम आएगा। Truecaller के द्वारा ऐसे भी इसकी वेबसाइट या ऍप के द्वारा किसी नंबर के बारे में जाना जा सकता है। जैसे कि नंबर किसका है, इसकी लोकेशन क्या है इत्यादि। 
             अगर आप चाहते हैं कि आपक नंबर Truecaller के डेटाबेस से हट जाए तो नंबर को हटाने के लिए पहलेTruecaller अकाउंट को बंद करना पडे़गा। अगर आप अपना नंबर हटाकर दूसरे किसी नंबर का डिटेल जानना चाह रहे थे तो फिर ऐसा करना भी संभव नहीं हो पायेगा। अकाउंट बंद करने के लिए निम्न स्टेप्स का अनुसरण कीजिये:-
अपना

Deactivate Truecaller Account

एंड्रॉयड:
एप खोलें→प्रोफाइल आइकन पर टैप करें→सेटिंग्स →अबाउट →डीएक्टिवेट अकाउंट
आईफोन:
एप खोलें→ ऊपर दाहिने ओर बने गियर आइकन पर टैप करें→ अबाउट ट्रूकॉलर→ नीचे जाएं→ फिर डीएक्टिवेट करें

Truecaller से अपना नंबर हटाएँ (Unlist Your Number From Truecaller)

Truecaller अकाउंट डीएक्टिवेट करने के बाद ही आप Truecaller से अपने नंबर को unlist (हटा) सकते हैं। इसके लिए पहले Truecaller के unlist पेज पर जाना पड़ेगा तत्पश्चात नंबर Country Code के साथ प्रविष्ट करें। इसके बाद unlist करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं। कैप्चा कोड डालने के पश्चात् Unlist पर क्लिक करें। Unlist रिक्वेस्ट करने के 24 घंटे के अंदर आपका नंबर Truecaller के डेटाबेस से हटा दिया जाता है।

Share on

No comments:

Post a Comment

Please drop a comment here.