Accounting or Accountancy : Meaning and Definitions (Hindi) - Gyaan Booster - Free Online Education

Gyaan Booster -  Free Online Education

A blog about education and jobs information.

Monday, June 13, 2016

Accounting or Accountancy : Meaning and Definitions (Hindi)

Tally : Unit - 1

Accounting or Accountancy( लेखाकरण )


गूगल से प्राप्त इमेज

Accounting  एक प्रोसेस है, पहचान करने की, रिकॉर्डिंग, सारांश,और आर्थिक जानकारी की, रिपोर्टिंग की जो निर्माताओ के लिए वित्तीय ब्यौरा देकर निर्णय लेने के लिए मदद करता है |


( Accounting is a process of identification, recording, summarizing, reporting and commercial information that gives commercial details to producer and helps to take a decision. )

एकाउंटिंग की कुछ अन्य परिभाषाये निम्नलिखित है -
  •  अमेरिकन इन्स्ट्टीयूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउन्टैन्ट्स (AICPA) की लेखांकन शब्दावली, बुलेटिन के अनुसार ‘‘लेखांकन उन व्यवहारों और घटनाओं को, जो कि कम से कम अंशतः वित्तीय प्रकृति के है, मुद्रा के रूप में प्रभावपूर्ण तरीके से लिखने, वर्गीकृत करने तथा सारांश निकालने एवं उनके परिणामों की व्याख्या करने की कला है।’’
  • स्मिथ एवं एशबर्न ने उपर्युक्त परिभाषा को कुछ सुधार के साथ प्रस्तुत किया है। उनके अनुसार ‘लेखांकन मुख्यतः वित्तीय प्रकृति के व्यावसायिक लेनदेनों और घटनाओं के अभिलेखन तथा वर्गीकरण का विज्ञान है और उन लेनदेनें और घटनाओं का महत्वपूर्ण सारांश बनाने, विश्लेषण तथा व्याख्या करने और परिणामों को उन व्यक्तियों को सम्प्रेषित करने की कला है, जिन्हें निर्णय लेने हैं।' इस परिभाषा के अनुसार लेखांकन विज्ञान और कला दोनों ही है। किन्तु यह एक पूर्ण निश्चित विज्ञान न होकर लगभग पूर्ण विज्ञान है।
  • अमेरिकन एकाउन्टिग प्रिन्सिपल्स बोर्ड ने लेखांकन को एक सेवा क्रिया के रूप में परिभाषित किया है। उसके अनुसार, ‘लेखांकन एक सेवा क्रिया है। इसका कार्य आर्थिक इकाइयों के बारे में मुख्यतः वित्तीय प्रकृति की परिणामात्मक सूचना देना है जो कि वैकल्पिक व्यवहार क्रियाओं (alternative course of action) में तर्कयुक्त चयन द्वारा आर्थिक निर्णय लेने में उपयोगी हो।’
  • Accounting is the systematic and comprehensive recording of financial transactions pertaining to a business.Accounting also refers to the process of summarizing, analyzing and reporting these transactions.( Source - investopedia )
  • Accounting or accountancy is the measurement, processing and communication of financial information about economic entities.
Source - Wikipedia and investopedia

Email this page
 Print Friendly and PDF

Share on

No comments:

Post a Comment

Please drop a comment here.